बिग बॉस सीजन 10 पहले हफ्ते में घर से बाहर हुईं प्रियंका जग्गा

News Publisher  

मुंबई, महाराष्ट्र/दीपक बसवालाः बिग बॉस के घर का पहला इलिमिनेशन चौंका देने वाला था। जिस कंटेस्टेंट ने पहले हफ्ते में आते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था, वो कंटेस्टेंट अब बिग बॉस के घर से बाहर है। जी हां! हम बात कर रहे हैं कि ड्रामा क्वीन प्रियंका जग्गा की। नॉमिनेट हुए घर के सदस्यों में प्रियंका जग्गा के नाम कम वोट्स पड़े थे, जिसके चलते प्रियंका बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं। पिछले हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में मनु पंजाबी, गौरव चोपड़ा, मोनालिसा के साथ प्रियंका जग्गा का नाम शामिल था। शनिवार को सलमान खान ने मनु पंजाबी को सेफ करार दे दिया था। ‘विकेंड्स का वार’ के रविवार के एपिसोड में सलमान ने ‘जनता’ की तरफ से आए वोट्स का फरमान सुनाया। जिसमें प्रियंका जग्गा के नाम कम वोट पड़े थे। आपको बता दें कि टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ 16 अक्टूबर से शुरू हुआ है. इस बार भी इस सीजन के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ही हैं। इस बार इस शो में आम आदमी ‘इंडियावाले’ और ‘सिलेब्रिटी’ कंटेस्टेंट्स का कॉन्सेप्ट रखा गया है। इस सीजन के पहले हफ्ते में आम आदमी ‘इंडियावाले’ कंटेस्टेंट्स, ‘सिलेब्रिटी’ कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *