पटना, बिहार/नगर संवाददाताः सीवान में हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में किसी तरह की कोताही नहीं की जा रही। बिहार में कानून का राज है और रहेगा। नीतीश ने इसी कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस केस में सीबीआई जांच की मौखिक मंजूरी हुई है और इसके कुछ घंटों बाद ही खबर आई कि बिहार सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार के ऊपर हमला मेरे ऊपर हमले की तरह है। प्रदेश की जनता ने मुझे काम करने के लिए जनादेश दिया है और मैं निष्पक्षतापूर्वक काम कर सकता हूं। राज्य में हुई दोनों घटनाओं का निष्पक्ष विश्लेषण होना चाहिए। दूसरे राज्यों की घटनाओं पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
News Publisher