दार्जिलिंग, प. बंगाल/सुवानिल चक्रवर्तीः दार्जिलिंग जिले में मेघदूत सिनेमा हाॅल के नजदीक एक अनियंत्रित वाहन ने 10 व्यक्तियों को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया अनियंत्रित वाहन से और भी अन्य वाहन उसकी चपेट में आ गए। उग्र भीड़ ने वाहन चलाने वाले चालक को बहुत पीटा। और पुलिस के हवाले कर दिया। वाहन चालक ने बहुत शराब पी हुई थी जिस कारण वह वाहन का नियंत्रण खो बैठा था। सिक्किम के रजिस्ट्रेशन वाला वह वाहन था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
अनियंत्रित वाहन की चपेट में 10 घायल
News Publisher