टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड/नगर संवाददाताः कोट बिशन गांव से आ रही स्कोर्पियो बूढ़ाकेदार कोट बिशन मोटर मार्ग पर डंडोली के पास दो सौ मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। ये सभी लोग बिशन गांव से शादी समारोह से लौटकर अपने घर बिकनखाल वापस आ रहे थे। घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर में भर्ती कराया गया।
अनियंत्रित स्कोर्पियो खाई में गिरी तीन घायल
News Publisher