सुलतानपुर, यूपी/नगर संवाददाताः राहगीरों के फायदे के लिए बनाए गए फुूटपाथों का प्रयोग ठेले खोमचे वाले कर रहे है। कही कहीं पर दुकानदारों में अपनी दुकानें आगे तक सजा कर फुटपाथों पर कब्जा किया हुआ है जिससे बस स्टेंड से गोलाघाट तक स्थिति यह है कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। पूर्व में प्रशासन ने अभियान चलाया था लेकिन स्थिति ज्यों कि त्यों बनी हुई है।