सोनभद्र, यूपी/नगर संवाददाताः सोनभद्र में देवरिया से इलाहाबाद जा रही बस को सामने से सरिया से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला कालिंदी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अन्य छः घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।