सिद्धार्थनगर, यूपी/नगर संवाददाताः सिद्धार्थ जिले में राजबीरा टोला रमजीता थाना ठुठी बारी जनपद महाराजगंज ने अपनी छोटी बेटी राबिया खातून की शादी रफीक उर्फ पप्पू से की थी लेकिन बहू से बार बार दहेज लाने के लिए बहु को प्रताडि़त किया जाता था और बहू द्वारा दहेज लाने से मना करने पर ससुराल वालों ने मिलकर बहू की हत्या कर दी। न्यायाधीश ने सास और पति को पंद्रह साल की कारावास की सजा सुनाई तथा 40 हजार रूपये जुर्माना देने को कहा।
बहू की हत्या में सास व पति गिरफ्तार
News Publisher