सिद्धार्थनगर, यूपी/नगर संवाददाताः मातृत्व सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जनपद में चिन्हित के बाद हुई जांच में 9087 गर्भवती महिलाओं में निर्धारित मात्रा के सापेक्ष शरीर में खून की कमी पाई गई है। जो एनीमिया की शिकार है। इनमें 675 महिलाओं में महज 7 ग्राम पाए जाने से गंभीर एनीमिया रोग पाया गया। सरकार द्वारा इन आंकड़ों को देखकर महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान देने की जरूरत है।
मातृत्व सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
News Publisher