रायबरेली, यूपी/नगर संवाददाताः सरकार द्वारा रायबरेली विकास प्राधिकरण को राजीव आवास कालोनी बसाए जाने का लक्ष्य दिया था। इसमें ईडब्लूएस व एलआईजी मिलाकर 250 आवासों का निर्माण कराया जाना था। लेकिन विभागीय अफसरों की कार्यशैली से राजीव आवास योजना सिर्फ ठंडे बस्ते में ही नजर आ रही है।
राजीव आवास बसाने की योजना ठंडे बस्ते में
News Publisher