पीलीभीत, यूपी/नगर संवाददाताः पीलीभीत में नगर पालिका परिषद् ने स्वच्छतार अभियान में कोई रूचि नहीं दिखाई है। शहर में कूड़ेदान के स्थान पर खुले में कूड़ा डालकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। लेकिन कूड़ेदान की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। शहर भर में 30 से अधिक प्वाइंट पर खुले में कूड़ा डाला जा रहा है। जिस पर आवारा जानवर विचरण कर रहे है। खुले में कूड़ा पड़ने की वजह से लोगों को गुजरते वक्त दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।
खुले में कूड़े की भरमार
News Publisher