मऊ, यूपी। नगर संवाददाता। पकड़ी खुर्द हरवंशपुर निवासी (25) सुनील निषाद अपने रिश्तेदार दीपक (20) और गोविंद (25) के साथ एक ही बाइक से घोसी से अपने गांव पकड़ी के लिए रवाना हुए। रास्ते में उनकी बाइक सोमारीडी गांव की राइस मिल से टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज होने से उस पर तीनों ने संभवतः नशे में होने से मौके पर ही सुनील की मौत हो गई और इलाज के दौरान दीपक की भी मौत हो गई।
दीवार से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
News Publisher