बांके बिहारी के दरबार में राहुल महाजन

News Publisher  

बांके बिहारी के दरबार में राहुल महाजन

मथुरा, यूपी/अंकुर गुप्ताः राहुल महाजन आज स्थानीय बांके बिहारी मंदिर में आकर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया । राहुल महाजन के साथ उनकी प्रेमिका अमृता माने भी थी । पेशे से मॉडल अमृता राहुल के साथ जल्द ही निर्माता अकील अहमद व निर्देशक रवि खन्ना की एक फ़िल्म में भी नज़र आने वाले हैं । एक सेक्सी सी लव स्टोरी नाम की इस फिल्म का निर्माण मूवी मदारी इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है और इस फ़िल्म में राहुल महाजन , अमृता माने , एज़ाज़ खान , सना खान , राजू श्रीवास्तव , विंदू दारा सिंह , असरानी , परेश गणात्रा , एंडी , मनोज पाहवा  व अली कुली मिर्ज़ा आदि मुख्य भूमिका में हैं । दिलचस्प बात यह है की इन कलाकारों में अधिकतर कलाकार बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके हैं और सबके सब विवादित छवि के माने जाते हैं । बांके बिहारी के दरबार से बाहर निकलने के बाद राहुल व अमृता ने स्थानीय मीडिया को भी संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *