हाथरस, यूपी/नगर संवाददाताः हाथरस जिले में सादाबद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुसाइन निवासी एक महिला ने कहा है कि उसका पति बाहर रहकर पल्लेदारी का कार्य करता है। एक दिन दो युवकों ने उसके घर घुसकर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके कान के कुंडल गले की चैन और नाक की नत्थ टूट कर गिर जिसे आरोपी युवक ने उठा लिया और धमकी देकर चले गए। इस संदर्भ में उसने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
2 युवकों ने घर में घुसकर की छेड़छाड़
News Publisher