कुशीनगर, यूपी/नगर संवाददाताः फाजिल नगर में टेंपो से सवारी उतारते समय पीछे से आ रहे टैक्सी चालक ने टक्कर मार दी। टैंपो में बैठे एक ही गांव के चार यात्रियों सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पातल रेफर किया गया। हादसे के बाद सोहंग गांव के लोगों ने एनएच के दोनों लेन जाम कर दिए। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया।
टैक्सी टैंपों में भिड़ंत, एक बच्चे की मात 5 घायल
News Publisher