कौशाम्बी, यूपी/नगर संवाददाताः महात्मा गौतम बुद्ध का अधिकांश समय कौशाम्बी जगह में गुजरा था लेकिन कौशाम्बी के साथ-साथ 3 और विहारों का अस्तित्व ही खत्म हो गया है और वे तपोस्थली से गुम हो गए हैं। शेष जो बचे हैं उनमें चैमासा घोषितराम, बद्री का राम, पौडिकाराम, कुकुत्ताकाराम, घोषित राम आदि। इस बात का खुलासा दिल्ली विश्वविद्यालय के शोध छात्रों की टीम ने वहां के स्थान का दौरा कर किया।
अनदेखी का शिकार है ऐतिहासिक स्थल कौशाम्बी
News Publisher