काशीराम नगर, यूपी/नगर संवाददाताः काशीरामनगर जिले में सरकारी अस्पताल मे शमशाद नामक युवक की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर में उसकी मौत हो गई। शमशाद के परिवार वालो ने शव को देखा तो अवाक रह गए उसकी दोनों आंखें गायब थी। अन्य घटना में सरकारी अस्पताल में मृत हुए होडिल सिंह की आंच गायब कर दी गई। होडिल के परिवार वालों ने मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
मरीज की मौत के बाद निकाल ली आंखे
News Publisher