कन्नौज, यूपी/नगर संवाददाताः बोलेरो से कानपुर लौट रहे दो युवकों से बदमाशों ने 40 हजार रूपये लूट लिए। ये युवक मंगीसपुर पशु बाजार से गाय बेचकर बोलेरो से कानपुर लौट रहे थे। बदमाशों ने रकम लूटकर इन दोनों को हाइवे किनारे फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने बोलेरो सवार बदमाशों की तालाश शुरू कर दी है।