अमरोहा, यूपी। नगर संवाददाता। मुहल्ला शफातपोता निवासी हाजी आलेनखी के गोदाम पर चार नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर गोदाम में आ गए और चैकीदार को बंधक बनाकर नकदी, बैंटरे व लोहा समेत लगभग 1 लाख रूपये का सामान लूट कर ले गए और चैकीदार को जन से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। चैकीदार ने सारी घटना गोदाम के मालिक को बताई। गोदाम के मालिक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
नकाबपोशों ने लूूटा गोदाम
News Publisher