गोरखपुर, यूपी। नगर संवाददाता। उरुबा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बासदेवपुर गांव निवासी उमेश कुमार तीन माह बाद अपने घर लौटे तो चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपये उड़ा ले गए। उमेश के अनुसार चोर अलमारी में रखा सोने का हार, कंगन, झुमका, टाॅप्स, चैन व चाँदी की पाजेब सहित 3 लाख का सामान समेट कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सामान व नकदी सहित लाखों की चोरी
News Publisher