गाजीपुर, यूपी।नगर संवाददाता। न्यू प्रोफेसर कालोनी निवासी भीम सिंह जो कि जेल में बंद है। परिवार के अन्य सदस्य खाना खाकर दूसरे कमरे में सो रहे थे, उसी बीच मौका पाकर चोर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे। बगल के कमरे में सोई महिलाओं को बाहर से बंद कर कमरे में रखी अटैची बाॅक्स लेकर चलते बने। सुबह जब घर वालों ने देखा कि अटैची में जेवरात व नगदी सब गायब हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
चोर पांच लाख से ज्यादा सामान लेकर हुए चम्पत
News Publisher