फीरोजाबाद, उत्तर प्रदेश /शुभम अग्निहोत्री स्टेशन रोड एक मुहल्ला स्थित दो दुकानों में किसी व्यक्ति ने आग लगा दी। आग की लपटें उठते देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची तो लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। आग में सब कुछ खाक हो गया है। क्षति लाखों रुपये की बताई जा रही है। जिजौली बघेल बस्ती निवासी निर्मल कुमार बघेल की स्टेशन रोड स्थित सहकारी गोदाम के पीछे थोक की परचून और आटा चक्की की दुकान है। मध्य रात्रि बाद करीब दो बजे दुकानों से आग की लपटें उठता देख पड़ोसियों की नींद उड़ गई। सूचना पर दुकान स्वामी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन गाड़ी काफी देर तक नहीं पहुंची। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। कई घंटे की कवायद बाद आग बुझाई जा सकी। तब तक दोनों दुकानों में रखा सामान खाक हो गया। दुकान स्वामी निर्मल बघेल ने बताया परचून की दुकान में रखी चीनी, फ्रिज, सरसों का तेल, 35 हजार रुपये, ढाई कुंतल दाल और आटा चक्की की दुकान में पांच कुंटल बाजरा, दस कुंटल गेहूं और इतना ही आटा जल गया है। आगजनी में चार लाख का सामान जल गया। उन्होंने बताया आग किसी के द्वारा लगाई गई है। दुकान के अंदर जली हुई रूई लगा हुआ एक बैट मिला है। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
दो दुकानों में लगाई आग, लाखों की क्षति
News Publisher