देवरिया, यूपी/नगर संवाददाताः देवरिया जिले में मेहरौना घाट के गांव में असलम पुत्र जलील कमाने के लिए सऊदी गया था। घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सऊदी गए लार के गढ़वा निवासी असलम की लिफ्ट से गिरने से मौत हो गई। मौत की सूचना जब घर आई तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को वतन मंगाने में जुट गए है।
युवक की लिफ्ट से गिरने से मौत
News Publisher