डीजे का स्पीकर गिरने से एक बालक की मौत दो घायल

News Publisher  

भीमनगर, यूपी/नगर संवाददाताः रजपुरा थाना क्षेत्र में बारात की निकासी के लिए महेश ने डीजे मंगवाया था। टाटा मैजिक से डीजे महेश के घर की ओर जा रहा था। इसे देखकर गांव के बच्चे टाटा मैजिक के पीछे दौड़ने लगे। अचानक तार में उलझकर मैजिक में रखा डीजे का स्पीकर गिर गया। इसके नीचे राजू पाल, शहनवाज तथा सरफराज दब गए। इसमें राजू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीजे संचालक व चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *