अहमदाबाद, गुजरात/नगर संवाददाताः अहमदाबाद की रहने वाली कविता जैन टर्किस एयर लाइंस की फ्लाइट से न्यूयार्क जा रही थी। इस गुजराती महिला के बैग के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कविता जैन अहमदाबाद मुंबई होते हुए न्युयार्क जा रही थी। जब न्यूयार्क पहुंची तो उसने देखा उसके बैग का ताला टूटा हुआ है। चैक करने पर पता चला कि उसके बैग से सारी ज्वेलरी गायब थी।
महिला के बैग से हुई ज्वेलरी चोरी
News Publisher