गया, बिहार/नगर संवाददाताः मोफसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरेव गांव की दो दुकानों में चोरों ने शटर तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी कर लिया। दोनों दुकानों सुनी चैरसिया की है। दोनों दुकानों में एक दुकान सीमेंट और दूसरी फार्चून की है। दोनों सुबह दुकान के शटर का ताल टूटा देख ग्रामीणों ने दुकानदार चैरसिया को सूचित किया। तभी पीडि़त ने थाने जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दो दुकानों से हजारों का सामान चोरी
News Publisher