ईस्ट चंपारण/नगर संवाददाताः छतौनी थाना के बरियारपुर गांव निवासी इन्दू देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा कि उसकी शादी थरघटी गांव में नीरज पासवान के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक लाख रुपये की मांग रखते हुए विवाहिता को घर से निकाल दिया। प्रश्न यह उठता है कि बेटी को मायके वाली षादी करके ससुराल वालों के सुपुर्द कर देे हैं। ससुराल वालों द्वारा धन का लालच होने के कारण विवाहिता को प्रताडि़त कर ससुराल से निकाल दिया जाता है। क्या सरकार के पास इसका कोई हल है कि बेकसूर विवाहिता जाए तो जाए कहां? देश में ऐसी हजारों मासूम विवाहिताए हैं जिनको ससुरालियों द्वारा धन के लोभ में प्रताडि़त करके घर से निकाल दिया जाता है। क्या सरकार के पास इस समस्या का कोई स्थाई हल है कि ये घटनाएं ससुराल में विवाहिताओं के साथ न हों।
विवाहिता को मारपीट कर निकाला घर से
News Publisher