दरभंगा, बिहार/नगर संवाददाताः दरभंगा के मोरों में अनजान अतिथि द्वारा लाए गए कोल्ड्रींक पीने से परिवार के 6 लोग बेहोश हो गए। उसके बाद अतिथि फरार हो गए। उन्हें बेहोश देखकर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इन सभी मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दरसल में ये परिवार जब उत्तराखंड गए हुए थे रास्ते में इस अनजान व्यक्ति से भेंट हुई उसी ने अतिथि बनकर इन्हें कोल्ड्रींक पिलाया था।