भोजपुर, बिहार/नगर संवाददाताः चरपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरोडीह गांव में अज्ञात लोगों द्वारा धान के टाल में आग लगा देने से खलिहान में रखा धान का बोझ जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी किसान ने थानाध्यक्ष चरपोखरी को आवेदन देकर शरारती तत्वों पर कार्यवाही करने तथा सरकारी सहायता दिलाने की मांग की।
धान के टाल में आग लगने से भारी नुकसान
News Publisher