औरंगाबाद, बिहार/नगर संवाददाताः औरंगाबाद जिले में बारूण थाना के सिमरा गांव निवासी बैजनाथ सिंह के खाते से 75 हजार रूपये निकाल लिए गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपकीे एटीएम सुविधा बंद कर दी जाएगी। अपना कार्ड नंबर बताएं। जैसे ही कार्ड का नंबर बताया, खाते की सारी रकम निकाल ली गई। बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
साइबर क्राइम के तहत खाते में 75 हजार रू. गायब
News Publisher