तिमसुकिया, असम/नगर संवाददाताः तिनसुकिया जिले के ऊपरी असम में आॅयल इंडिया लिमिटेड के एक तेल के कुंए में अचानक आग लग गई। आग बुझाने वाली गाडि़यों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उस कुएं को सील कर दिया गया। कुंए में आग की दोबारा घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कठोर कदम उठाए है। कुंए मे आग लगने की जिम्मेदारी उल्फा आतंकवादियों ने ली है।
तेल के कुएं में लगी आग
News Publisher