मरी गांव, असम/नगर संवाददाताः मरी गांव जिले में अजूरी स्टेशन के पास सैंट्रल असम में नौ कोच और एक इंजन पटरी से उतर गए जिसमें 50 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दीमापुर-कामाख्या के कोच पटरी से दूर गिर गए। गंभीर रूप से घायल 17 यात्रियों को गुहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रेल पटरी सेउतरने से 50 यात्री घायल
News Publisher