लखीमपुर, असम/नगर संवाददाताः असम गण परिषद के विधायक नाबा कुमार डोले धाकुवाखाना में लखीमपुर जिले में भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। तथा बराक घाटी में भी विभिन्न पार्टियों के 400 सदस्यों ने करीमगंज जिले में भाजपा शामिल होने का निर्णय लिया।
विधायक द्वारा भाजपा में शामिल होने की घोषणा
News Publisher