कामरूप महानगर, असम/नगर संवाददाताः असम में कामरूप महानगर में रेल की पटरी पर बम विस्फोट भोजो लोंगपोटिया रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। केवल रेल पटरी का एक हिस्सा नष्ट हुआ है। विस्फोट उस समय हुआ जब सिबसागर जिले में पायलट इंजन उधर से गुजर रहा था।