डिब्रूगढ़, असम/नगर संवाददाताः असम के डिब्रूगढ़ स्थित मेडिकल काॅलेज अस्पताल की स्नातकोतर मेडिकल छात्रा सरिता की गहन चिकित्सा कक्ष में एक वार्ड ब्वाय ने गले आॅपरेशन में अस्तेमाल होने वाली छुरी घुसाकर हत्या कर दी। छात्रा डाॅक्टर तसनीवाल का शव आईसीयू के भीतर चिकित्सकों के लिए बने विश्राम कक्ष के बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने आईसीयू वार्ड ब्वाय खीरू मेक सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
मेडिकल छात्रा की वार्ड ब्वाॅय द्वारा हत्या
News Publisher