धेमाजी, असम/नगर संवाददाताः असम के धेमाजी जिले में कंकरीट का पुल ढहने से 60 मजदूर घायल हो गए उनमें महिलाएं भी शामिल है। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर पुल की मरम्मत में लगे हुए थे तभी भारी वाहन उधर से गुजरा जिसके कारण पुल का एक हिस्सा गिर गया जिससे मजदूरों को काफी चोटें आई। गंभीर हालत के मजदूरों को जिले के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया।
पुल ढहने से 60 सश्रमिक घायल
News Publisher