दर्रांग, असम/नगर संवाददाताः किसानों द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन में पुलिस की गोली से 4 जूट किसान मारे गए और 8 किसान घायल हुए। किसान दर्रांग जिले में दलगांव के नजदीक उनके उत्पादन की कीमतों को नियत करने के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। नेशनल हाइवे 52 को विरोध करने में जाम किया हुआ था। पुलिस ने लाठी चार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया।
पुलिस की गोली से 4 किसान मरे
News Publisher