कचहर, असम/नगर संवाददाताः सीबीआई ने पूछताछ के दौरान घोटाला करने वाले अधिकारी के रिश्तेदार से 13.05 करोड़ रूपये पकड़े। असम के मुख्य शहर में आर एच खान के रिश्तेदार ने नया मकान लिया था। सीबीआई ने छापा मार कर आर एच खान के रिश्तेदार अमजद हुसैन के घर के बक्से से 13.05 करोड़ रूपये की रकम जब्त की थी। आरएच खान ने असम के उत्तरी हिल कचहर जिले में अरबों रूपये का घोटाला किया था।
सीबीआई ने पकड़े 13.05 करोड़ रूपये
News Publisher