तिरप, अरूणाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः पवन हंस हेलिकाॅप्टर जो कि डिप्टी कमिश्नर जो कि अरूणाचल प्रदेश के तिरप जिले के हैं तथा दो पायलेट इस हेलिकाप्टर में थे जो कि लापता हो गया था उसे तिरप जिले में देखा गया जो कि चेंसलोंग की तरफ उड़ रहा था। सूत्रों ने कहा कि खराब मौसम के कारण ढूंढने में दुविधा आ रही थी।
तिरप जिले मे दिखाई दिया लापता पवन हंस हेलिकाॅप्टर
News Publisher