ईस्ट सियांग, अरूणाचल प्रदेश/नगर संवाददाताः रामविलास शर्मा की जन्मशती जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय पासीघाट में मनाई गई। इस अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य तायेक हालेम ने देश के कोने कोने से आए विद्वानों का आभार प्रकट किया।
डाॅ. रामविलास शर्मा की जन्मशती का आयोजन
News Publisher