वेस्ट गोदावरी, आंध्रा प्रदेश/नगर संवाददाताः एक 32 वर्षीय वसुंदरा उस समय गंभीर रूप से घायल हो गई जब उसके पति सत्यानारायण ने उस पर कोर्ट में कुल्हाड़ी से हमला किया। उसके पति ने हमला उसे समय कियसा जब वह पति के खिलाफ प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आई थी। उसे इलुरू सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसके बाद उसे काकीनाडा सैंट्रल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पति द्वारा कोर्ट में हमले से पत्नी घायल
News Publisher