नेल्लोर, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः नेल्लोर में अफीम नीति में किसानों को राहत देने के लिए संशोधन की मांग को लेकर किसानों ने डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्नर कार्यालय में भूख हड़ताल की। भूख हड़ताल का छठा दिन था। इस सिलसिले में सैकडों की तादाद में किसान आंदोलन किसानों के समर्थन में एकत्रित हुए।
किसानों ने की भूख हड़ताल
News Publisher