चित्तूर, आंध्र प्रदेश/नगर संवाददाताः अज्ञात छापामारों द्वारा चित्तूर की मेयर कटारी अनुराधा की हत्या कर दी गई उसके आॅफिस में जबकि उसका पति कटारी मोहन भी वहीं मौजूद थे उन्हें भी छापामारों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। अनुराधा तेलगु देशम पार्टी की नेता भी रह चुकी है। हत्या के कारणों का पता न चल सका। पुलिस ने घटनास्थल पर एक रिवाल्वर बरामद किया है।
मेयर अनुराधा की हत्या पति गंभीर रूप से घायल
News Publisher