धर्मपुरी, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तमिलनाडु के धर्मपुरी में दलितों के साथ हुए अत्याचार से लोग सिहर गए है। दो प्रेमियों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मंदिर में शादी रचा ली इससे नाराज होकर लड़की के घरवालों ने लड़के के गांव में करीब 148 घरों को जला दिया। 23 वर्षीय इलावरसन और 20 वर्षीय दिव्या एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। 148 घरों के जलने से पूरा क्षेत्र तनाव में आ गया। मुख्यमंत्री जयललित ने पीडि़तों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
प्रेम विवाह की सजा भुगती 148 घरों ने
News Publisher