कुड्डालोर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः कुड्डालोर जिले में वनामा देवी पर एक तेज रफ्तार से आती कार पेड़स से जा टकराई जिससे 8 छात्र मर गए। पुलिस का कहना है कि इन छात्रों ने शराब पी हुई थी और कार बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी। तथा कार ठसाठस लोगों से भरी हुई थी।
सड़क हादसे में 8 छात्र मरे
News Publisher