अरियल्लूर, तमिलनाडु/नगर संवाददाताः तमिलनाडु की मुख्यमंत्री द्वारा 287.20 करोड़ रूपये राज्य में सिंचाई की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आबंटित किए गए है। जिससे डेल्टा क्षेत्र में सिचाईं हो सके। 67.68 रूपये 14 बांधों की चैकिंग के लिए तथा 25 निर्माणधीन सुविधाओं को थंजावुर जिले के लिए रखे गए।
सिंचाई के लिए सरकार द्वारा 287.20 करोड़ रूपये आबंटित
News Publisher