कोहिमा, नागालैंड/नगर संवाददाताः नागालैंड में रेल अधिकारी द्वारा पर्यावरण का संरक्षण करते हुए रेल राजस्व मे भारी बचत की तथा स्थानीय कुछ लोगों के कड़े विरोध के बावजूद तथा कानून व्यवस्था की समस्या का दृढ़ता से सामना करते हुए रामगंगा बंदायू रेल खंड पर बनाए जाने वाले सात सीमित ऊंचाई वाले सब-वे में पांच सब वे का निर्माण कार्य निर्धारित समय के पूर्व कराया।
रेल अधिकारी को श्रेष्ठ कार्यों के लिए अवार्ड
News Publisher