करीमनगर, तेलंगाना/नगर संवाददाताः करीमनगर जिले के मैथापुर गांव में बाबूलाल नामक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार से 34 हजार रूपये उधार लिये थे। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में उसने अपने रिश्तेदार एन जहांगीर के पास दोनों लड़कियों को गिरवी रख दिया। वह लड़कियों से मजदूरी करवाता और उनका यौन उत्पीड़न करता था गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड़कियों को उसके चंगुल से मुक्त करवाया।
कर्ज न चुका पाने के कारण दो बेटियों को रखा गिरवी
News Publisher