नवदीप सिंह, गुड़गांव/हरियाणाः बीते दिनों समाजसेवी संस्था “युगांधर -आधार नए भारत का” ने गुड़गाँव सेक्टर ३९ स्थित ईको लिब फ़ाउंडेशन में पढ़ रहे 125 बच्चों के लिए “ख़ुशियाँ बाँटो” कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कविताएँ पढ़ी और काफ़ी सारे देशभक्ति गाने गाए. युगांधर परिवार की तरफ़ से काफ़ी संख्या में समाजसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और बच्चों को पढ़ाई की तरफ़ ध्यान देने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में युगांधर परिवार ने सभी 125 बच्चों को गरम कपड़े, पुस्तकें तथा मिठाइयों बाँटी जिस से बच्चों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और “ख़ुशियाँ बाँटो” कार्यक्रम का मक़सद भी पूरा किया। संस्था की तरफ़ से जॉन प्रिन्स्टेन ने सभी समाजसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने की घोषणा की।
युगांधर परिवार पिछले एक साल में ऐसे काफ़ी कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है।