पुनित गोयल, गुड़गांव/हरियाणाः सोहना नगर परिषद वार्ड नंबर 6 के भावी उम्मीदवार श्री बाल किशन गोयल के सुपुत्र ऐडवोकेट यतिन गोयल ने बताया कि अनाजमंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत अभियान को नजर अंदाज किया जा रहा है। गोयल साहब ने बताया कि इन गंदगी के ढेरों में गाय माता मुंह मारते फिरती है। इन गंदगी के ढेरों में प्लास्टिक की पन्नी होती है। जिनसे जानवरों को नुकसान पहुचता है। तथा मच्छर पैदा होते है। जिन से नई-नई बिमारी पैदा होती है।
सोहना अनाजमंडी में गंदगी का आलम
News Publisher