कुंदन भारद्वाज, सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगालः 21 सितम्बर यहां ऊधमसिंह सरणी पंजाबी रोड पर स्थित डाक पत्रदान की अनदेखी के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया की डाक विभाग द्वारा आम लोगो की सुविधाओ को देखते हुए यहाँ पत्रदान लगाया था लेकिन विभाग की लापरवाही अनदेखी के चलते पत्रदान कई दिनों से जमीन पर खुल्ला पड़ा है।विभाग बेखबर होकर अनदेखी कर रहा है जिससे पत्रवाहको को दूरदराज मोहल्ले में जाकर वहा लगे अन्य पत्रदान में पत्र डालना पड़ रहा है।जिससे आम लोगो को समय के साथ साथ आर्थिक नुकशान वहन करना पड़ता है। लोगो का यह भी कहना है की लम्बे समय से जमीन पर पत्रदान गिरा होने के पश्चात भी डाक विभाग ने पत्रदान डब्बे की सुध नही ली है।पत्रदान जमीन पर पड़ा है न तो इसके ताला लगा है और न ही कोई खोज खबर ले रहा है। विभाग द्वारा इतने दिनों के बाद भी सुध नही लेना लोगो के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जमीन पर पड़ा पत्रदान, उपभोक्ता परेशान
News Publisher